सिवनी- सिवनी-लखनादौन के विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा की माता जी हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह का दुखःद निधन हो गया. श्रीमती सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम घूरवाडा लाया जायेगा जहां गुरूवार 31 मई को सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा.
उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जी के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें.
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ,हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षभी रह चुकी थी. वे लंबे समय से बीमार थी, इंदौर के एक निजी अस्पताल में आज शाम 5 बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली.