मामा के राज्य में बहिन भांजियों की इज्जत खतरे में!

Update: 2018-06-30 03:45 GMT

मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप बलात्कार की घटनाओं का इजाफा काफी इजाफा हुआ है. मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में इस तरह की घटनाओं की बाढ़ आई हुई है. एमपी के मंदसौर में तो एक वीभत्स घटना सामने आई है जहाँ एक मासूम के साथ निर्भाया जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. 


पहली बार मंदसौर की पीड़ित बच्ची की मां सामने आईं और जानकारी दी कि बच्ची अभी ठीक है. उन्होंने ये भी कहा कि दरिंदे को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए.


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रदेश में मामा के रूप में पहचान की जाती है. इसकी वो वाकायदा मंच से भी घोषणा करते है. लेकिन मामा अपनी बहिन और भांजियों की इज्जत आवरू बचाने में नाकाम नजर आ रहे है. अभी मंदसौर की घटना ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. 


मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो दिल्ली के निर्भया कांड से भी भयावह है. उसके डिटेल इतने भयावह है कि हम बता पाने की स्थिति में भी नहीं हैं. बच्ची से रेप और हत्या की कोशिश के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना के विरोध में शहर के आसपास के ग्रामीण इलाके बंद शुक्रवार को बंद रहे. सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ समेत कई स्थानों पर बंद का आह्वान किया गया.


मंदसौर में कल के बंद के बाद आज धीरे धीरे दुकान खुलने लगी हैं लेकिन आम लोग आज भी सड़क पर उतरे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्द इंसाफ का भरोसा दिया तो वहीं उनकी पार्टी के नेताओं का संवेदनहीन चेहरा अस्पताल में दिखा.

Similar News