मध्यप्रदेश में दो तरह के क़ानून ? एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिये और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिये ?

कमलनाथ ने शिवराज सिंह से किया सवाल

Update: 2021-06-02 09:18 GMT

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में दो तरह के क़ानून ? एक सत्ता पक्ष के लोगों के लिये और दूसरा आमजन व विपक्ष के लिये ?

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में भाजपा के लोग प्रदेश भर में खुलेआम मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने का जश्न-उत्सव मनाते है, भीड़ भरे कार्यक्रम आयोजित करते है , धरने देते है , पुतले दहन करते है. 

उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन करते है लेकिन उन्हें हर तरह की छूट ? वही कोरोना के नियमो का हवाला देकर आमजन , ग़रीब , ठेलेवाले , दिहाड़ी मज़दूर रोज़ प्रताड़ित. वही विपक्ष की आवाज़ को भी रोज कुचलने का काम किया जा रहा है ?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब सीधी में जनता के हक़ की माँगो को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से , आंदोलन कर रहे है कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल व कांग्रेसजनो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया ? शिवराज सरकार में भाजपा के जश्न- उत्सव को खुली छूट व जनहित की आवाज़ उठाना प्रतिबंधित , ग़रीब लोगो का व्यापार करना प्रतिबंधित ?


Similar News