मध्यप्रदेश में अब कमलनाथ की सरकार बन चुकी है। केवल शपथ ग्रहण बाकी है, अब आने वाले 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है। टिकट बंटवारे की तरह ही मंत्रिमंडल के गठन में भी कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ जातीय संतुलन बैठाना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में लाखन यादव, राऊ विधायक जीतू पटवारी, इमरती देवी, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, हिना कांवरे, तरुण भनोत, उमंग सिंघार, भोपाल उत्तर से जीते आरिफ अकील, सज्जन सिंह वर्मा को जगह दी जा सकती है।
इसके अलावा तुलसी सिलावट, डाॅ. प्रभुराम चौधरी, गोविंद राजपूत, मुन्नालाल गोयल, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह, पीसी शर्मा, लक्ष्मण सिंह, जयवर्द्धन सिंह, हुकुम सिंह कराड़ा और चार बार के निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को स्थान दिए जाने की चर्चा है। इसके अलावा वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें भी तेज हैं।
कमलनाथ के शपथग्रहण के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के अलावा कई क्षेत्रीयों दलों के नेता भी जुटेंगे ताकि 2019 के मद्देनजर भाजपा को गठबंधन की ताकत का अहसास दिलाया जा सके।