शिव पुत्र कार्तिकेय का मध्यप्रदेश की राजनीति में पदार्पण

Update: 2018-01-08 02:15 GMT
शिवपुरी (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने राज्य की राजनीति में दस्तक दी। परिवार विरोधी और वंश वाद विरोधी बीजेपी ने यह कोई नया काम नहीं शुरू किया है पहले भी कई नेताओं के बेटे लांच किये जा चुके है।
शिवपुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कार्तिकेय ने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ने मेरे पिता को मध्यप्रदेश से भागने के लिए कहा है। यह राजनीति सबसे घटिया किस्म के लोगों की है। लोग सबको देख रहे हैं और समय आने पर उचित उत्तर देंगे । 
उन्होंने कहा, "मेरे पिता का किसी के साथ जातीय दुश्मनी नहीं है। वह किसी से लड़ना नहीं चाहता है। वह सिर्फ गरीबी से लड़ना चाहता है।" मेरे पिता विकास के पुरोधा है और विकास की बात करते है।
शिवपुरी में रविवार की सार्वजनिक सभा में कार्तिकेय का पहला भाषण था, इससे पहले वो अपने पिता के जन्म स्थान बुधनी और उनके पिता के विधान सभा क्षेत्र के बाहर यह उनका पहला मौका था।
अक्टूबर में कांग्रेस के विधायक राम सिंह यादव की मौत के बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना जरूरी था। भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए निर्वाचन क्षेत्र महत्वपूर्ण है। 

Similar News