धार: मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में एक 4 वर्षीय मासूम आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म के पश्चात हत्या का मामला हुआ है। इसमें आरोपी केा गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या इसलिए कर दी की कहीं वह पहचान न बता दे। आरोपी ने बालिका के सिर को पत्थरो से कुचल कर की हत्या कर दी। कल शाम से 4 वर्षीय बालिका घर से थी लापता हुई थी ।
मामला धार जिले के मनावर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में रहने वाली मासूम बालिका जिसकी उम्र 4 वर्ष है जिस की लाश जंगल में मिली परिजनों ने बताया है कि उनके परिवार में कल जलवाही का कार्यक्रम था शाम 5ः00 बजे तक बालिका घर पर नहीं थी शाम 6ः00 बजे जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मासूम बालिका को उसके परिजनों ने ढूंढा तो बालिका कहीं नहीं मिली ।
जब आज सवेरे घर के आस-पास बच्ची को ढूंढने गये तो वह घर से 500 मीटर की दूरी पर बालिका की लाश मिली। घटनास्थल पर देखने से ऐसा लगा कि बालिका के सर को पत्थर से कुचला है । खून से भरा पत्थर भी मिला है और घटनास्थल से फिर 500 मीटर की दूरी पर बच्ची की जींस पेंट मिली है । इससे यह साफ जाहिर होता है कि बालिका के साथ दुराचार करके हत्या की गई।
इस संबंध ने परिजनों ने तत्काल थाने पर सूचना दी। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामला मासूम से जुडा होने के कारण पोस्टमार्टम इंदौर में करवाने के लिए शव को रैफर किया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्रसिंह ने कहा कि ''एक करण उर्फ फतिया यह आरोपी है और इसने कल शाम को लगभग 6ः30 बजे के आसपास 4 वर्ष की बच्ची उसी के मोहल्ले में रहती है उसको ले गया वह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म के बाद बच्ची उसको पहचान ली और उसका नाम बता देगी । उस वजह से उसके सर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी । उसके बाद जाकर पड़ोस में एक घर है उसमें सो गया। शाम को ही परिजनों ने लडकी की तलाष की पर नहीं मिली। सुबह उन्होंने थाने पर पूछताछ की। पुलिस लडके तक पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया है। उसके खून से सने कपडे और पत्थर आदि जप्त किया है। ''