भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंप दी है. राहुल यह काम चुनाव से पहले आपसी सामंजस्य बढाने के उदेश्य से कर रहे है.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) May 22, 2018
Announcement of various committees and DCC Presidents for Madhya Pradesh. @INCMP pic.twitter.com/lftYQp3rer
राहुल गाँधी ने दिग्विजय को सिंह को कोआरडीनेशन कमेटी (समन्वय समिति) का अध्यक्ष बनाया गया है. तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने दी. प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को इन समितियों में रखा गया है.