वरिष्ठ कांग्रेस नेता का हेलीकॉप्टर भटका रास्ता, करनी पड़ी खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, फिर...
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शुक्रवार सुबह निजी हेलीकॉप्टर में बैठकर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित झोतेश्वर आश्रम के लिए जा रहे थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया।;
भोपाल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छिंदवाडा से सांसद कमलनाथ शुक्रवार सुबह निजी हेलीकॉप्टर में बैठकर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित झोतेश्वर आश्रम के लिए जा रहे थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया। इससे स्थानीय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
खबर के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ शुक्रवार सुबह निजी हेलीकॉप्टर में बैठकर छिंदवाड़ा से गोटेगांव स्थित झोतेश्वर आश्रम के लिए रवाना हुए थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनका हेलीकॉप्टर भटक गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर को नरसिंहपुर जिले में करेली के नजदीक ग्राम कोदसा के एक खेत में उतारा गया।
रास्ता भटकने के बाद पायलट को रास्ता सूझ ही नहीं रहा था। इसलिए खेत में हेलीकॉप्टर उतारने के बाद पायलट ने ग्रामीणों से रास्ता पूछा। फिर कमलनाथ का हेलीकॉप्टर खेत से पांच मिनट बाद वहां से रवाना हो गया।
झोतेश्वर एवं कोदसा गांव के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ द्वारका पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मिलने झोतेश्वर जा रहे थे। करीब आधा घंटे में कमलनाथ झोतेश्वर आश्रम पहुंच गए। जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।