मामा हुए भावुक, बोले भूलचूक के लिए मांफ कर देना

Update: 2018-12-12 12:51 GMT

शिवराज सिंह आज विदा हो रहे हैं. हालांकि उन पर भ्रष्टाचार के बहुत से आरोप लगे हैं. फिर भी एक राजनेता के तौर पर वह भाजपा के दिग्गज माने जाने वाले नेताओं से वह मीलों आगे है. उन्होंने आज इस्तीफा देने के बाद भावुक होते हुए कहा कि भाइयो अगर मेरी कोई गलती हुई हो तो मांफ कर देना.  

जमीन के साथ जो शिवराज सिंह का जुड़ाव है वह वाकई तारीफ के काबिल है. उनकी छवि मामा की रही है. ओर मामा कहलाना परिवार के एक सदस्य कहलाने जैसा है. यकीन मानिए इसी छवि के कारण मध्यप्रदेश में 15 साल के शासन के बाद भी इतनी टफ फाइट देखने को मिली है. वरना केंद्र में जिस तरह से मोदीजी ने काम किया है उसके आधार पर तो छत्तीसगढ़ से भी बुरे रिजल्ट आने थे.

कुछ अच्छी योजनाओं को उन्होंने अमली जामा पहनाया है. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि उन्होंने योगी की तरह साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा नही लिया. प्रदेश में कही साम्प्रदायिक विद्वेष की स्थिति यदि पैदा भी हुए तो उनसे लगभग निष्पक्ष तरीके से निपटा गया. प्रशासन की लगाम अच्छे तरह से थामी रहीं उन्होंने बहुत से अच्छे काम किये हैं. जिनका जिक्र कल राहुल गाँधी ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेन्स में किया हैं. उम्मीद है कि आने वाले मुख्यमंत्री उनकी इस छवि से सबक लेंगे और उनके जनहित के कार्यो को आगे बढ़ाएंगे. 

Similar News