मुख्यमंत्री की सीट पर जा बैठे यह विधायक, मच गया विधानसभा में हड़कंप

Update: 2019-07-10 11:59 GMT

विधानसभा में नियम-परंपराओं और मर्यादाओं का खासा ध्यान रखा जाता है। आमतौर पर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की जगह पर अन्य कोई विधायक नहीं बैठता है। लेकिन मंगलवार को सदन में ऐसा नजारा देखने को मिली जब मुख्यमंत्री की सीट पर कांग्रेस के विधायक काफी देर तक बैठे रहे। मंत्री आरिफ अकील की नजर उन पर पड़ी तब उठने को कहा। 

दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह के पास किसी काम के सिलसिले में गए थे। डॉ सिंह की सीट मुख्यमंत्री के साथ ही है। इसलिए चौधरी मुख्यमंत्री की जगह पर जाकर बैठ गए। उन्होंने मंत्री से अपनी बात पूरी की।

इसके बाद वे उसी जगह बैठे रहे और पीछे की सीट पर बैठे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और गृहमंत्री बाला बच्चन से बात करते रहे। खास बात यह है कि सत्ता पक्ष के किसी भी मंत्री ने चौधरी को मुख्यमंत्री की जगह से उठने को नहीं बोला।

जब डॉ गोविंद सिंह के पास बैठे मंत्री आरिफ अकील की नजर चौधरी पर पड़ी तब उन्होंने डॉ सिंह से कहकर चौधरी को मुख्यमंत्री की जगह से उठने कहा। इसके बाद चौधरी सीधे उठकर अपनी जगह पर चले गए।

Tags:    

Similar News