होशंगाबाद में दर्दनाक हादसाः ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे 7 हॉकी खिलाड़ियों की कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत
होशंगाबाद में दर्दनाक हादसाः ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत;
होशंगाबाद. शहर के पास ही सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार कार (Car) बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी (National Hockey player) थे. जो ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने आए थे. कार में कुल 7 हॉकी खिलाड़ी सवार थे.
ये सभी होशंगाबाद (Hoshangabad) से इटारसी जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसके बाद पलट कर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई.