जब पटवारी की शादी में पहुंची पुलिस तो मची भगदड़

अलीराजपुर में पटवारी के पद पर काम कर रहे एक आदमी की शादी में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी जरूरी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया. मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

Update: 2020-05-26 03:19 GMT

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में सरकारी विभाग में कार्य कर रहे पटवारी की शादी में भारी संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. उसके कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी धारा 188 का उल्लंघन करने के आरोप में की गई. 

पुलिस के आने से पटवारी की शादी में हडकम्प मच गया. आनन फानन में कुछ लोग मौके से भी भाग गए. और कुछ लोग इस भीडभाड में इधर उधर हो गये. बता दें कि पटवारी जैसे सरकारी आदमी जब लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है तो आम आदमी से क्या उम्मीद रखी जाय.  

अलीराजपुर में पटवारी के पद पर काम कर रहे एक आदमी की शादी में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी जरूरी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया. मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. 

अलीराजपुर SDOP  धीरज बब्बर ने बताया कि सभी लोगों ने धारा 188 का उल्लंघन किया था जितने लोग शादी में शामिल हुए उनके खिलाफ मुकदम्मा दर्ज़ किया गया है. गांव में शादी थी इसलिए सब लोग शामिल होने के लिए आ गए. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई.



Tags:    

Similar News