भय्यू जी महाराज की आत्महत्या में दो चौकाने वाला तथ्य सामने आये हैं!

Update: 2018-06-12 17:16 GMT
भय्यू जी महाराज ने खुद को मारी गोली

सीएसपी जयंत राठौर बता रहे हैं कि प्रारंभिक जांच में घटना दोपहर 12.30 बजे की है जबकि भय्यू महाराज के ऑफिशियल ट्विटर से दोपहर 1.57 बजे अंतिम ट्वीट किया गया है ,पुलिस अभी मान रही है कि उनका ट्वीटर अकाउंट कोई और हैंडल कर रहा होगा.


दूसरा जिस पिस्टल से आत्महत्या की गयी है उसके लाइसेंस पर भी संदेह है पुलिस यह जांच कर रही है कि यह पिस्टल लाइसेंसी है भी अथवा नहीं और यदि यह लाइसेंसी है तो इसका लाइसेंस किसके नाम पर है.

इंदौर में भय्यु जी महाराज ने दोपहर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करा ली. लेकिन जो दो बात जांच में सामने आई है उनसे सवालिया निशान लग गया है. कि अखिल्र मामला क्या है, यह मौत है आत्म हत्या इस पार सवाल खड़ा हो गया है. 

Similar News