महाराष्ट्र: समुद्र में 40 स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है और 25 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताय जा रहा है ये घटना ...;

Update: 2018-01-13 08:57 GMT

मुंबई : अभी अभी महाराष्ट्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां छात्रों को लेकर जा रही एक नौका पालघर जिले में तटीय हिस्से देहानु के पास अरब सागर में पलट गई। जिसमें 40 स्कूली बच्चे सवार थे।

सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है और 25 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे।

खबर के अनुसार, ये पूरी घटना महाराष्ट्र के देहानू में 11:30 बजे पर हुई। 40 स्कूली बच्चों को लेकर एक बोट समुद्र में जा रही थी इसी दौरान समुद्र किनारे से करीब 2 मील दूर यह नांव पलट गई। बच्चों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहन रखा था। घटना की वजह नाव पर क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया जा रहा है।

Similar News