महाराष्ट्र: पालघर में केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार की रात एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। ये आग तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से लगी।;

Update: 2018-03-09 06:27 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार की रात एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। ये आग तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से लगी।

बताया जा रहा है कि फैक्टरी का बॉयलर फटने का विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ लगभग 8 किमी दूर तक सुनाई दिया और इमारत और घर भी हिल गए। इस भीषण आग में अब तक 3 लोगों के मारे जाने की खबर है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मिली खबर के अनुसार, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर इंजन की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है। फिलहाल अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं चल पाया है।


Similar News