रेलवे स्टेशन नाले में लगी भीषण आग, अग्निशमन ने पाया काबू
रेलवे स्टेशन के पास स्थित नाले में अचानक आग लग गई। करीब 15-20 ऊंची लपटें उठने लगीं। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने फोम का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया।;
नागपुर: रेलवे स्टेशन के पास स्थित नाले में अचानक आग लग गई। करीब 15-20 ऊंची लपटें उठने लगीं। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने फोम का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया। आग नाले के अंदर सीवर में लगी थी, जिससे उसे बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नाले में पेट्रोलियम पदार्थ कहीं से बह कर आया, जिससे आग लगी। इसकी जांच की जा रही है।
रेलवे स्टेशन के कॉटन मार्केट की तरफ रेलवे के आवास बने हुए हैं। इसी के पीछे एक नाला है, जिससे सीवर लाइन जुड़ी हुई है, जो रेलवे स्टेशन के अंदर से आती है। इसी में अंदर ही अंदर आग लग गई थी। यहां कहीं से पेट्रोलियम पदार्थ बह कर आया था, जिससे आग की लपटें उठने लगीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने मेट्रो निर्माण स्थल के पास बने सीवर और रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड के सीवर में फोम भरकर आग को बुझाया।
पेट्रोलियम पदार्थ का देर शाम तक रिसाव जारी था, जिससे वहां एक दमकल की गाड़ी को तैनात किया गया है, यह रिसाव कहां से हो रहा है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जांच टीम ने पाया कि पेट्रोलियम पदार्थ की गंध रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 व 7 के यार्ड की ओर से आ रही है, लेकिन रिसाव के स्त्रोत का पता नहीं चल सका। स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है।
पेट्रोल होने की आशंका
पूछताछ में सामने आया कि रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोलियम पदार्थ का टैंक है। हो सकता है वहां पेट्रोल बह कर आया हो। जांच टीम ने वहां मिले पेट्रोलियम लिक्विड के सैंपल ले लिये हैं, जिसकी पुष्टि जांच होने के बाद होगी। आरबीआई चौक के पास बने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की लीकेज को होने से इंकार किया है। इसके बाद किले के आर्मी एरिया में पता किया गया, तो उन्होंने भी किसी प्रकार के पेट्रोलियम के भंडारण की बात से इंकार किया है।
रेलवे को भेजा जाएगा नोटिस
डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए मनपा आयुक्त के हस्ताक्षर के बाद नोटिस जिलाधिकारी के माध्यम से रेलवे को भेजा जाएगा, जिससे रिसाव के स्त्रोत का पता किया जा सके। यह बात नगरसेवक दयाशंकर तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।