RSS मानहानि केस: राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय, राहुल बोले- 'मैं दोषी नहीं हूं'

कोर्ट में जज ने कहा राहुल गांधी के बयान से आरएसएस की साख को नुकसान पहुंचा है।;

Update: 2018-06-12 06:24 GMT
File photo of Rahul Gandhi

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) की मानहानि मामले में भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। कोर्ट में जज ने कहा राहुल गांधी के बयान से आरएसएस की साख को नुकसान पहुंचा है। राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय हुए हैं। वहीं भिवंडी कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं।



क्या था मामला?

आपको बता दें कि 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद आरएसएस के एक स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। 

इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां से वह ठाणे के भिवंडी की मैजिस्ट्रेट अदालत में पेशी के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अशोक चव्हाण सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल रहे। 

Similar News