BJP के खिलाफ खुलकर सामने आई शिवसेना, जारी की 'घोटालेबाज भाजपा' बुकलेट

खुलकर सामने आई शिवसेना, बढ़ सकती है बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में दरार। इस बुकलेट में भाजपा के 20 घोटालों का जिक्र किया गया है...;

Update: 2017-11-03 10:00 GMT

मुंबई : केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी शिवसेना लगातार हमला कर रही है। लेकिन शिवसेना अब बीजेपी के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है। शिवसेना ने 'घोटालेबाज भाजपा' शीर्षक से एक पुस्तिका का संकलन किया है जिसमें भाजपा मंत्रियों के 'घोटालों' का जिक्र है।

दरअसल देवेंद्र फडणवीस सरकार के तीन साल पूरे होने पर शिवसेना ने अपने कार्यकर्ताओं में 'घोटालेबाज भाजपा' नाम से किताब बांटी है। इस किताब के जरिए शिवसेना ने राज्य के मंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री तक पर हल्ला बोला है।

इस कदम के बाद से पहले से ही दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच ठंडे पड़े संबंधों में और तनाव पैदा हो सकता है। हालांकि शिवसेना के एक नेता ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी द्वारा संकलित आधिकारिक पुस्तिका नहीं है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम हुई बैठक के खत्म होने के बाद यह पुस्तिका वितरित की गई और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे तब तक वहां से जा चुके थे।

इस 'घोटलेबाज भाजपा' नाम की किताब में एक तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की तस्वीर लगी है, जिसके नीचे जमीन घोटाले का जिक्र है तो दूसरी तऱफ शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े की तस्वीर लगी है। इसके नीचे अग्निशमन यंत्र घोटाले का जिक्र है।

जारी किए गए इस बुकलेट में ऐसे ही 10 मंत्रियों की तस्वीर के साथ अलग-अलग चिक्की घोटाले, जमीन घोटाले, व्यापम घोटाले, कारगिल घोटाले, खाण घोटाले, बैंक घोटाले, एलईडी बल्ब जैसे कई घोटालों का जिक्र किया गया है।

आपको बता दें 56 पृष्ठों की इस पुस्तिका में भाजपा के 20 राष्ट्रीय घोटालों का जिक्र किया गया है जब से वह केंद्र में सत्ता में आई और उन घोटालों को भी सूचीबद्ध किया है जो वर्ष 1999 से 2004 के बीच भाजपा के शासन के दौरान कथित तौर पर पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा गया है।

Similar News