मणिपुर में बीएसएफ मुख्‍यालय के बाहर IED विस्‍फोट, BSF के दो जवान शहीद

मणिपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSP) के मुख्‍यालय के बाहर हुए IED विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि इस विस्‍फोट में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है।

Update: 2018-05-09 12:47 GMT
File Photo

इंफाल : मणिपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSP) के मुख्‍यालय के बाहर हुए IED विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि इस विस्‍फोट में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट दोपहर करीब 2 बजे हुआ जब यहां के दीमापुर-इंफाल राजमार्ग पर स्थित कोइरेंगी सेक्टर मुख्यालय शिविर के द्वार के ठीक बाहर बीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया।

वहां तैनात दो जवानों की मौत हो गई। कांस्टेबल रैंक के दो जवान आईईडी से निकले छर्रे से घायल हो गए और बाद में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि इलाके में सक्रिय विद्रोहियों पर आईईडी लगाने का संदेह है।

विस्फोट के बाद पुलिस ने पुरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आईईडी विस्‍फोट पूरा इलाका गूंज उठा और अफरातफरी मच गई। इस विस्‍फोट में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Similar News