आमिर खान को झटका, इंक्रेडिबल इंडिया के 'ब्रांड एंबेसडर' से हटाए गए

Update: 2016-01-06 10:37 GMT



नई दिल्ली : आमिर खान भारत में टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इन्क्रेडिबल इंडिया कैंपेन को अब लीड नहीं करेंगे। बुधवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूरिज्म मिनिस्ट्री ने इस बारे में फैसला लिया है। आमिर ने पिछले साल नवंबर में इन्टॉलरेंस को लेकर बयान दिया था। इसका देश में काफी विरोध हुआ था।

आपको बता दें कि आमिर खान ने पिछले साल नवंबर में देश में असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था जिसका देशभर में विरोध हुआ था। आमिर ने कहा था कि, अपने बच्चे को लेकर पहली बार उन्हें डर लग रहा है। देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने पूछा था कि क्या हमें दशे छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थी।

कैसे उठा असहिष्णुता का मुद्दा?
उत्तरप्रदेश के दादरी में गोमांस रखने के आरोप के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके ठीक पहले कन्नड़ लेखक कलबुर्गी की हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं के बाद असहिष्णुता पर नेता-अभिनेताओं के बयान आने लगे। इसी के साथ कई नामचीन लेखकों और विद्वानों ने अॅवार्ड वापसी का जैसे अभियान चला दिया था। अॅवार्ड वापसी विरोध जताने का तरीका बताया गया था।

Similar News