केजरीवाल ने की पीएम मोदी की तारीफ़, लातूर के लिए पानी भेजने का दिया ऑफर

Update: 2016-04-12 06:51 GMT



नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भयंकर सूखा झेल रहे लातूर में ‘वाटर ट्रेन’ भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनकी तारीफ की है। वहीं, लातूर के लिए केजरीवाल ने मदद की पेशकश की है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा, 'दिल्ली के लोग दो माह तक प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी लातूर को मदद के लिए भेजना चाहते हैं।'

केजरीवाल ने पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा, 'पूरे देश के लिए यह शर्म की बात होगी कि 21वीं सदी के भारत में किसी की पानी की वजह से मौत हो जाए। दिल्ली के लोग अगले दो महीने के लिए 10 लीटर पानी प्रतिदिन लातूर को भेजने को तैयार हैं। अगर केंद्र सरकार इस पानी को लातूर भिजवाने का इंतजाम कर दे, तो दिल्ली सरकार यह मदद करने के लिए तुरंत तैयार है।




हालांकि दिल्ली के सीएम के इस ऑफर से BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ज्यादा सहमत नहीं हैं। गुप्ता ने कहा, 'केजरीवाल जी की पहल सराहनीय है, लेकिन पहले वह दिल्ली के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करें। दो महीने से जल बोर्ड की कोई मीटिंग नहीं हुई है। जल बोर्ड ठप्प पड़ा है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री कभी पंजाब में जाकर कहते हैं दिल्ली को पानी मत दो और कभी लातूर पानी भेजने की बात करते हैं।'

वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, 'केजरीवाल क्या कहते और करते हैं, वह समझ से परे है। उन्होंने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के ऑड-ईवन शुरू किया, जिससे पल्यूशन में कोई कमी नहीं हुई। अब लातूर पानी भेजने की बात कह रहे हैं।'

Similar News