27 फरवरी को PM मोदी किसानों को संबोधित करेंगे

Update: 2016-02-15 08:50 GMT



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सरकार की नयी फसल बीमा योजना सहित किसान समर्थक विभिन्न पहल के बारे में जागरूकता फैलाने के सिलसिले में यहां 27 फरवरी को किसान रैली को संबोधित करेंगे।

सांसद एवं भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मोदी रैली में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जानकारियां देंगे।

उन्होंने कहा कि देश भर में आयोजित किए जाने वाले किसान सम्मेलनों की श्रृंखला में यह तीसरी रैली है। दो अन्य रैलियां मध्य प्रदेश एवं आेडि़शा में आयोजित की जाएंगी।

भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी। किन्तु संप्रग सरकार इसमें कुछ एेसे अड़चनकारी संशोधन लायी जिससे किसान संकट में चले गये।

उन्होंने कहा कि नयी योजना के तहत 50 लाख किसानों को पहले चरण में लाभ मिलेगा। जेएनयू छात्र विरोध पर टिप्पणी करते हुए जोशी ने कहा कि कांगे्रस ने राष्ट्र विरोधियों से हाथ मिलाया जो बात राहुल गांधी द्वारा परिसर में दिये गये बयान में झलकती है।

Similar News