राष्ट्रपति बोले जो में कर सका पीएम मोदी ने कर दिखाया

Update: 2016-01-16 08:20 GMT

नई दिल्ली
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के स्टार्ट अप अभियान की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बीती रात कहा कि भारत इस पर देर से जागा है। और कहा कि विलम्व के लिए वह खुद भी जिम्मेदार है। क्योकि पहले वह खुद भी प्रशासन में रहे है। में जो न कर सका पीएम मोदी ने कर दिखाया।


सिलिकॉन वैली के सीईओ के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए मुखर्जी ने कहा कि भारत को अगले 10 से 15 साल में 10 फीसदी कि दर से विकास करने कि जरूरत है। जिससे गरीबी और स्वस्थ्य सुबिधाओं जैसे मुद्दे का समाधान किया जा सके। स्टार्ट अप अभियान का जिक्र करते हुए मुखर्जी ने सीईओ के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आप में से कुछ ने सही कहा है कि नए उद्यमी आत्मविश्वास महसूस करते है। वे इसे करना चाहते है। यह सरकार का काम है कि उद्यमिता बढ़ाने के लिए माहौल तैयार करे। हमने काफी समय लिया है लेकिन हम जाग गए है।

Similar News