शकूरबस्‍ती पहुंचे राहुल ने 'आप' पर उठाए सवाल तो केजरीवाल बोले- राहुल गांधी अभी बच्चे हैं

Update: 2015-12-14 06:52 GMT


नई दिल्ली : शकूर बस्ती में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी आमने-सामने आ गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया भी नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है, दिल्ली सरकार के नहीं।




खबरों के अनुसार आम आदमी पार्टी शकूरबस्‍ती ममाले को लेकर टीएमसी के साथ संसद के बादर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आप के इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आम आदमी पार्टी की दिल्‍ली में सरकार है तो फिर प्रदर्शन क्‍यों कर रही है। राहुल गांधी का यह बयान केजरीवाल को नागवार गुजर गया और उन्‍होंने कह दिया कि राहुल गांधी बभी बच्‍चे हैं उन्‍हें नहीं पता कि रेलवे केंद्र सरकार के अधीन हैं।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को रेलवे ने दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए कुछ झुग्गियों को ढहा दिया था।

Similar News