असम: गुवाहाटी में दो बम धमाके, भगदड़ में कई लोग घायल

Update: 2015-12-05 11:31 GMT



गुवाहाटी : असम के शहर गुवाहाटी में दो अलग-अलग जहगों पर बम धमाके हुए हैं। पहला धमाका फैंसी बाजार इलाके में हुआ जबकि दूसरा धमाका जेल रोड पर हुआ। इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घयाल हो गए हैं।

गुवाहाटी के डीजीपी अमित्व सिन्हा के मुताबिक दोनों धमाके कम तीव्रता के थे। सिन्हा के मुताबिक एक बम पास रखे कूड़ेदान में रखा गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Similar News