शकूर बस्‍ती झुग्‍गी मामला : हाईकोर्ट ने रेलवे और दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

Update: 2015-12-14 13:40 GMT



नई दिल्ली : शकूर बस्ती से अतिक्रमण हटाने को लेकर मचे बवाल के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और रेलवे से जवाबतलब किया है। हाई कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस में कोर्ट ने तीनों इकाइयों से पूछा है कि घटनाक्रम से पहले सरकार पुलिस रेलवे ने अपने स्तर पर क्या इंतजाम और प्रयास किया, इसका विस्तृत ब्यौरा सौंपे।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि झुग्गी के लोगों को और दर्द न दिया जाए और संबधित एजेंसियां तुरंत राहत के इंतजाम करें। कोर्ट ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर मानते हुए लोगों की जिंदगी से जुड़ा मुद्दा बताया।

गौरतलब है कि शकूर बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत झुग्गियां ढहाए जाने पर संसद में जमकर बवाल हुआ। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेलवे और केंद्र सरकार को असंवेदनशील कहते हुए आरोप लगाया कि इस दौरान छह माह की एक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे पर यह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी कार्रवाई के दौरान छह माह की बच्ची की मौत हुई। सच यह है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी। सुरेश प्रभु ने इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से इस मामले में बात करूंगा।

शकूर बस्ती में झुग्गियों को उजाड़े जाने के दौरान एक बच्ची की मौत को लेकर जहां सियासी घमासान जारी है, वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत भारी सामान के गिरने की वजह से हुई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची के ऊपर कुछ भारी सामान गिरा था, जिसके चलते चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।

वहीं सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शकूर बस्ती का दौरा किया और पीड़ितों से मिले। राहुल ने घटनाक्रम को दुखद करार देते हुए इसके लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर जुबानी हमले किए।

Similar News