भारत-पाक NSA की बैंकॉक में हुई मुलाकात, आतंकवाद-एलओसी सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Update: 2015-12-06 13:01 GMT



नई दिल्ली : बैंकॉक में रविवार को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की मुलाकात हुई। इस दौरान सुरक्षा और शांति के अलावा आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और एलओसी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद दोनों देशों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया।







मीटिंग के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है, 'दो नेताओं की दृष्टि द्वारा निर्देशित दोनों पक्षों ने बातचीत की ताकि शांतिपूर्ण, समृद्ध और स्थिर दक्षिण एशिया बन सके।'

बयान के अनुसार, यह बातचीत स्पष्ट, सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने बातचीत को आगे बढ़ाने में सहमति जताई है। मीटिंग में दोनों देशों के फॉरेन सेक्रेटरी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में भारत-पाक के बीच एनएसए लेवल की बातचीत रद्द कर दी गई थी।

Similar News