देखिये Video जिसमें PM ने खुद स्वीकारा,10बीं के बाद नहीं गये स्कूल या कॉलेज
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाकपटुता का आज पूरी दुनिया लोहा मानती है। यही नहीं अपनी अद्भुत भाषण की वजह से ही उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश के लोगों का रुख अपनी ओर करने में सफलता पायी थी। लेकिन आप में से कम लोगों को ही पता होगा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने 10वीं कक्षा के बाद कभी भी स्कूल या कॉलेज की चौखट पर कदम नहीं रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दूरदर्शन को दिये अपने पहले इंटरव्यू में इस बात को खुद स्वीकार किया। पीएम मोदी खुद अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मैंने महज 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और 10वीं कक्षा के बाद कभी भी स्कूल या कॉलेज नहीं गया। हालांकि उन्होंने एमए तक की पढ़ाई प्राइवेट फॉर्म के जरिए परीक्षा देकर पास की है। ये किसी आरएसएस के मित्र के कहने पर पढाई पूरी की है।