बजट सत्र : हंगामे के कारण लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित, सांसद कर रहे विरोध प्रदर्शन

वहीं इराक में मारे गए भारतीयों की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर पंजाब के सांसदो का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।?

Update: 2018-04-03 05:49 GMT
Delhi: TMC MPs stage protest outside Parliament condemning atrocities on Dalits

नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे चरण में हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही एकदम रुक गई है। हंगामे के कारण लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले 14वें दिन कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ जिसके बाद इसे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।


आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तेलुगू देशम (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस ने आज भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
गौरतलब है लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे की वजह से लगातार पिछले 5 दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं हो पा रहा है।

टीएमसी सांसदों का दलितों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के विरोध में संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया वहीं इराक में मारे गए भारतीयों की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर पंजाब के सांसदो का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Similar News