7 रोंहिग्या शरणार्थियों को वापस भेजेगा भारत, जानें- पूरा मामला
हालांकि मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि भेजे जाने वाले 7 रोहिंग्याओं के धर्म संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है?;
हालांकि मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि भेजे जाने वाले 7 रोहिंग्याओं के धर्म संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने वापसी को लेकर कहा, 'इन लोगों के पतों का वेरिफिकेशन कर दिया है और ट्रैवल परमिट जारी कर दिए हैं. इसके बाद ही इन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है. असम में कई सालों तक हिरासत में रखने के बाद इन्हें मणिपुर के मोरेह के रास्ते वापस म्यांमार भेजा जा रहा है.'
होम मिनिस्ट्री ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि वापस भेजे जा रहे रोंहिग्या मुस्लिम हैं या नहीं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि म्यामांर ने इन लोगों के पतों का वेरिफिकेशन कर दिया है और ट्रैवल परमिट जारी कर दिए हैं। इसके बाद ही इन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है। असम में कई सालों तक हिरासत में रखने के बाद इन्हें मणिपुर के मोरेह के रास्ते वापस म्यांमार भेजा जा रहा है।
अगले चुनाव में हो सकता है चुनावी मुद्दा?
विपक्षी दल बीजेपी पर घुसपैठियों के नाम पर ऐंटी-मुस्लिम अजेंडा चलाने का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी चीफ अमित शाह का कहना है कि घुसपैठिये दीमक की तरह भारत के सीमित संसाधनों को खत्म करने का काम कर रहे हैं। इन विदेशी लोगों के प्रति सरकार किस तरह का रवैया रखती है, यह आने वाले समय में चुनावी मुद्दा भी हो सकता है।