खुशखबरी: मोदी सरकार ला रही 20 लाख सरकारी नौकरियां, जानिए कहां है आपके लिए मौका

अभी से शुरू कर दें तैयारी, मोदी सरकार ला रही केंद्र और राज्य स्तर पर 20 लाख सरकारी नौकरियां। जानिए कहां है आपके लिए मौका...

Update: 2017-09-28 09:00 GMT

नई दिल्ली : देश में रोजगार के अवसर उपलब्ध न करा पाने को लेकर आलोचना झेल रही मोदी सरकार ने अब कमर कस ली है। मोदी सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर 20 लाख खाली पड़े पदों पर भर्ती की योजना बना रही है। इनमें सरकारी कंपनियों में खाली पद भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है केंद्रीय मत्रालयों और सरकारी विभागों के अलावा इनमें पब्लिक सेक्टर की लगभग 244 कंपनियां भी शामिल हैं। सिर्फ रेलवे में सेफ्टी संबंधी मामलों के लिए 2 लाख से अधिक लोगों को हायर किया जाना है। मोदी सरकार इस तरह से जॉबलेस ग्रोथ को लेकर हो रही आलोचना का जवाब देने जा रही है।

यह पहल श्रम मंत्रालय की तरफ से हुई है। श्रम मंत्रालय ऐसे विभागों और संस्थानों का पता लगाने में जुटा है जहां पद खाली पड़े हैं। इसके बाद एक प्लान बनाकर सरकार के पास रखा जाएगा जिसमें रोजाना, साप्ताहिक और मासिक आधार दी जाने वाली नौकरियों से रिक्तियों को भरा जाएगा। यह जानकारी एक बड़े सरकारी अधिकारी ने दी है।

Similar News