65 साल की उम्र में पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे रचाएंगे दूसरी शादी
साल्वे कुलभूषण जाधव समेत कई अंतरराष्ट्रीय मुकदमों में भारत सरकार की पैरवी कर चुके हैं। इनके अलावा देश के नामी उद्योगपतियों और कंपनियों जैसे वोडाफोन, रिलायंस, मुकेश अंबानी आदि से जुड़े मामलों की भी बतौर वकील कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं।;
भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और मशहूर वकील हरीश साल्वे 65 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे हैं। साल्वे अगले हफ्ते ब्रिटेन के एक चर्च में कैरोलिन ब्रॉसर्ड से शादी करेंगे। हरीश साल्वे और कैरोलिन की यह दूसरी शादी है। इससे पहले हरीश साल्वे ने मीनाक्षी साल्वे से शादी की थी। 38 साल तक दोनों साथ रहे। दोनों की दो बेटियां भी हैं।
पिछले महीने की हरीश साल्वे और मीनाक्षी साल्वे का तलाक हुआ है। बता दें कि कैरोलिन से शादी करने के लिए हरीश साल्वे भी धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके हैं। आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल्वे पिछले दो सालों से नियमित रूप से उत्तरी लंदन के चर्च में जाते रहे हैं।
हरीश साल्वे की तरह ही कैरोलिन की भी एक बार शादी हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है। कैरोलिन पेशे से कलाकार हैं और 56 साल की हैं। साल्वे कुलभूषण जाधव समेत कई अंतरराष्ट्रीय मुकदमों में भारत सरकार की पैरवी कर चुके हैं।
इनके अलावा देश के नामी उद्योगपतियों और कंपनियों जैसे वोडाफोन, रिलायंस, मुकेश अंबानी आदि से जुड़े मामलों की भी बतौर वकील कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं।"