Asaduddin Owaisi Ghazipur: मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जताने पहुंचे ओवैसी, लगा समर्थकों का जमावड़ा

Asaduddin Owaisi Ghazipur: रविवार देर रात AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसीमाफिया मुख्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद पहुंचे। यहां असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की।;

Update: 2024-04-01 05:07 GMT

Asaduddin Owaisi Ghazipur: रविवार देर रात AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसीमाफिया मुख्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद पहुंचे। यहां असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया को ओवैसी से मिलने से रोक दिया गया था। मीडिया को विधायक मन्नू अंसारी ने ओवैसी से दूर करने का निर्देश दिया। विधायक के इस निर्देश के बाद पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर मीडिया को रोक दिया था।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसीरविवार देर रातमुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी और गाजीपुर में उनके आवास पर गए। असदुद्दीन ओवैसीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स परपोस्ट साझा करते हुए अंसारी की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा,'हमआजमृतक मुख्तार अंसारी के घर गए और उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी। इस कठिन समय में, हम उनके परिवार, समर्थकों और प्रियजनों के साथ खड़ेहुएहैं। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसीने BJPपर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ' इंशा अल्लाह, इस अंधेरे को चीर कर रोशनी आएगी। अगर आप ‘फिरौन’ हैं तो ‘मूसा’ भी जरूर आएंगे।'

शनिवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को माता-पिता की कब्र के पास दफनाया गया। गाजीपुर में उनके अंतिम संस्कार के कारण भारी सुरक्षा तैनाती की गई थी। पुलिस कर्मियों को उनके आवास से कब्रिस्तान तक जाने वाले रास्ते पर तैनात किया गया था।शुक्रवार की रात को पोस्टमॉर्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके ग़ाज़ीपुर स्थित आवास पर लाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी की मौत हृदयघात के कारण हुई।

Tags:    

Similar News