कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो ने परिवार संग किया ताजमल का दीदार, देखिए- PHOTOS

टड्रो ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया और अपने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Update: 2018-02-18 06:46 GMT
आगरा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो 7 दिनों के अधिकारिक दौरे पर भारत आए हैं। आज टड्रो ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया और अपने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। टड्रो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सात दिनों के दौरे पर यहां पहुंचे हैं।

इससे पहले टड्रो के भारत पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि, 'लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों के साथ रणनीतिक साझेदारी! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो को नमस्ते। वह 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2018 तक भारत दौरे पर हैं।' यह विजिट दोनों देशों के लिए काफी अहम है। इसमें यूरेनियम, खालिस्तान और दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ाने पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा, इस यात्रा से वे कनाडा में रहने वाले भारतवंशी वोटर्स को भी साधना चाहते हैं। बता दें कि कनाडा में 2019 में आम चुनाव हैं।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'कनाडा के प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं नवाचार, ऊच्च शिक्षा, आधारभूत विकास, अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों के साझा हितों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।' 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों के साथ रणनीतिक साझेदारी! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को नमसते। वह 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2018 तक भारत दौरे पर हैं।' मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'कनाडा के प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं नवाचार, ऊच्च शिक्षा, आधारभूत विकास, अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों के साझा हितों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।'

Similar News