Dehradun Accident: दर्दनाक हादसा, वाहनों की टक्कर में एक बच्चे समेत तीन की मौत, छह घायल

Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून जिले के कुंआवाला में डोईवाला-देहरादून हाईवे पर सुबह के समय एक दर्दनाक सड़क हो गया। जहां तीन गाडियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update: 2024-03-27 06:53 GMT

Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून जिले के कुंआवाला में डोईवाला-देहरादून हाईवे पर सुबह के समय एक दर्दनाक सड़क हो गया। जहां तीन गाडियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबाकि 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को दून अस्पताल में भर्ती करवा दिया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज सुबह करीब 6.00 बजे कुआवाला जंगल शुरू होते ही दादेश्वर मन्दिर से पहले तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिसमें से एक सवारी वाहन में चालक सहित 7 लोग सवार थे, जिनमें 2 बच्चे तीन पुरुष 2 महिलाएं थीं।

इस हादसे में एक महिला, 1 पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई। घायलों की संख्या की 6 लोग घायल बताये जा रहे है, सभी घायलों कों 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस हादसे की जांच में जुट गई।

Similar News