Chirag Paswan on Seat : हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, खुद किया ऐलान
Chirag Paswan on Seat : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में दो दिनों से NDA का माथापच्ची चल रही थी। इसी बीच चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेने का ऐलान किया है। उन्होंने खुद इस बात की घोषणा की हैं।;
Chirag Paswan on Seat : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में दो दिनों से NDA का माथापच्ची चल रही थी। इसी बीच चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेने का ऐलान किया है। उन्होंने खुद इस बात की घोषणा की हैं। हाजीपुर सीट उनकी परंपरागत सीट रही हैं। 2024 में अपने पिता की सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है। हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "हम बिहार कूच कर जाएंगे। उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है। कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है...4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।
पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें किपशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, मेरे और मेरे पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई है। पशुपति पारस ने आगे कहा, बहुत ईमानदारी और वफादारी से एनडीए की सेवा की। उन्होंने कहा,इस्तीफा भेज चूका हूं। आज भी पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं, मेरे और पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई, इसलिए आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी कार्यकर्तओं से बातचीत करके अगले कदम की जानकारी दूंगा।