LIVE : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ कांग्रेस सांसद ने दिया विशेषाधिकार नोटिस

विभिन्न मुद्दों पर सपा, कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित।

Update: 2019-01-07 06:15 GMT

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोकसभा में आज पेश होने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अंतिम रिपोर्ट बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के अलावा चार विपक्षी दलों की सहमति नहीं है। इस समिति में उनके प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट में अपना विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। ऐसे में संसद में सोमवार को घमासान के आसार हैं। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही रविवार को अपने सांसदों को सोमवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एचएएल को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट पर सदन को गुमराह करने के लिए रक्षा मंत्री के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का नोटिस दिया।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ बढ़ती कटुता के बीच उसकी सहयोगी शिवसेना ने रविवार को कहा था कि वह संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी। पार्टी नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा कि असम गण परिषद ने शिवसेना से इस कानून का विरोध करने की अपील की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। 

विभिन्न मुद्दों पर सपा, कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम हम नागरिकता संशोधन विधेयक का भी विरोध कर रहे हैं। असम गण परिषद के नेताओं ने उद्धव जी से मुलाकात की और सब कुछ समझाया है। यह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं है, असम की अपनी संस्कृति है और यह विधेयक उसे बदल देगा, जो फिर सिविल वॉर जैसे हालात बना सकता है।

Similar News