इंदिरा राजीव के सबसे ख़ास राज्यसभा सांसद ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा

Update: 2019-07-30 08:41 GMT

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. डॉ संजय सिंह कांग्रेस से राज्यसभा सांसद है और इंदिरा गांधी , राजीव गांधी के ख़ास लोंगों में शामिल रहे है. हालांकि संजय सिंह एक बार 1988 में भी कांग्रेस छोड़कर पूर्व प्रधानमंत्री बीपी सिंह के साथ जाकर जनता दल के संस्थापक सदस्य रह चुके है. और उनके साथ केंद्रीय मंत्री भी बने थे. 

डॉ संजय सिंह ने अभी सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मदीवार के रूप में बीजेपी उम्मदीवार मेनका गाँधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. कांग्रेस के हर बुरे समय में साथ खड़े रहने वाले नेता के पार्टी छोड़ने से यूपी में असर पड़ेगा. फिलहाल कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. 

उम्मीद की जा रही डॉ संजय सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो सकते है. कांग्रेस के लिए यह एक दोहरा झटका होगा अगर ऐसा होता है तो अभी समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर भी सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. 

Tags:    

Similar News