Dhar Bhojshala ASI Survey : धार भोजशाला सर्वे आज से, ASI की 20 सदस्यीय टीम पहुंची; जुमे की नमाज को लेकर यह बोला प्रशासन

Dhar Bhojshala ASI Survey : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले की भोजशाला (Bhojshala) का सर्वे (Survey) आज से शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) की टीम भोजशाला का सर्वे करेगी।;

Update: 2024-03-22 08:47 GMT

Dhar Bhojshala ASI Survey : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले की भोजशाला (Bhojshala) का सर्वे (Survey) आज से शुरू हो गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) की टीम भोजशाला का सर्वे करेगी। इसका सर्वेक्षण करने के लिए एएसआई की 20 सदस्यीय (20 Member) टीम सुबह 6:30 बजे भोजशाला पहुंच गई। हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश पर भोजशाला का सच जानने के लिए सर्वे के लिए परिसर में आज से खोदाई शुरू होगी। बता दें कि भोजशाला को लेकर इंदौर (Indore) में लगी एक याचिका पर सुनवाई के बाद इसी महीने में सर्वे के आदेश दिए थे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सर्वेक्षण के लिए भोजशाला के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसआई की टीम के साथ एएसपी, एडीएम, एसडीएम और सीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा 175 से अधिक पुलिस जवान भोजशाला परिसर के आसपास किए गए तैनात गए हैं। हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा और आशीष गोयल भी टीम के साथ भोजशला पहुंचे हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से यहां कोई मौजूद नहीं है।

नहीं रोकी जाएगी नमाज

रमजान महीने का आज दूसरा शुक्रवार है और सर्वे भी शुरू हो रहा है। ऐसे में विशेष एहतियात भी बरती जा रही है। सर्वे का असर जुमे की नमाज पर नहीं होगा। नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को भोजशाला में प्रवेश दिया जाएगा। धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। नमाज प्रभावित नहीं होगी।

Tags:    

Similar News