BCCI News: ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, IPL 2024 से पहले BCCI ने दिया इनाम

BCCI News: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया था। वहीं इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाडियों को बीसीसीआई ने बड़ा तोहफा दिया है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध के ग्रुप सी शामिल कर लिया है।;

Update: 2024-03-19 06:02 GMT

BCCI News: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया था। वहीं इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाडियों को बीसीसीआई ने बड़ा तोहफा दिया है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध के ग्रुप सी शामिल कर लिया है। इन दिनों खिलाडियों को एक करोड़ रुपये की सालाना रिटेनरशिप फीस में शामिल किया गया।

इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था। दोनों पारियों में सरफराज ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में पहली में 90 रनों की बेहरतरीन पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया। लेकिन रणजी ट्राफी पहले के वर्षों की तरह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के बाद अक्टूबर के मध्य या अंत से शुरू हो सकती है। कुछ राज्य खराब मौसम के कारण करो या मरो मैच में अहम अंक गंवा देते हैं।

Tags:    

Similar News