Lok sabha Election First Phase: पहले चरण का मतदान खत्म, जानें किस राज्य में हुआ कितने प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है.

Update: 2019-04-11 14:51 GMT

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हुई है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 89 है. इस बार चुनाव का समय सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक रखा गया है. 9 अप्रैल 2019 तक इन 91 सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 29 रैलियां की हैं.

पहले चरण में जिन दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर होगी, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), बीजेपी के जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), लोजपा से चिराग पासवान (जमुई), कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (बिजनौर), हम से जीतन राम मांझी (गया), हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से कांग्रेस के हरीश रावत, पौड़ी से मनीष खंडूरी की प्रतिष्‍ठा दांव पर होगी.

जिन राज्‍यों में पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं, उनमें असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, जम्‍मू-कश्‍मीर, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्‍किम, और पश्‍चिम बंगाल के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षदीप, तेलंगाना और उत्‍तराखंड शामिल हैं.

पहले चरण में ही आंध्र प्रदेश, सिक्‍किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के लिए भी वोट डाले गए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 2 सीट के लिए आज पड़ा वोट. 66 प्रतिशत वोटिंग

बिहार के 4 सीटों के लिए वोटिंग. 50 प्रतिशत मतदान

लक्षयद्वीप में 1 सीट के लिए हुआ मतदान. 66 प्रतिशत वोटिंग

महाराष्ट्र के 7 सीटों के लिए वोटिंग. 56 प्रतिशत हुआ मतदान

मेघालय के 2 सीट के लिए हुआ वोटिंग. 67.16 प्रतिशत मदान

ओडिशा के 4 लोकसभा सीटे के लिए हुआ मतदान. 68 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश के 8 सीटों के लिए वोटिंग. 63.69 प्रतिशत मतदान

अंतिम मतदान बढ़ने की उम्मीद है.

सिक्किम में 1 लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदान. 69 प्रतिशत वोटिंग

मिजोरम में 1 सीट के लिए मतदान. 60 प्रतिशत वोटिंग

नागालैंड के 1 सीट के लिए मतदाना. 78 प्रतिशत वोटिंग

मणिपुर में 1 सीट के लिए हुआ मतदान. 78.2 प्रतिशत वोटिंग

त्रिपुरा में 1 सीट के लिए वोटिंग. 81.8 प्रतिशत मतदान

असम में 5 सीट के लिए वोटिंग, 68 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में 2 सीट के लिए वोटिंग. 81 प्रतिशत वोटिंग.

अंडमान-निकोबार के 1 लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदाना. 70.67 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 1 लोकसभा सीट के लिए मतदान. 56 प्रतिशत मतदान हुआ.

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीट पर हुआ मतदाना. 66 प्रतिशत वोटिंग

तेलंगाना के 17 सीट पर हुआ मतदान. 60 प्रतिशत हुआ मतदान.

उत्तराखंड के 5 सीट पर हुआ मतदान. 57.85 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू-कश्मरी में 2 लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदान. 54.49 प्रतिशत हुआ मतदान

अभी फाइनल रिजल्ट आने में प्रतिशत राइज हो सकता है.

Tags:    

Similar News