Haryana News: सीएम नायब सैनी से मिले नवीन जिंदल, कांग्रेस पर साधा निशाना
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री नायाब सैनी से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात ये बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नवीन जिंदल ने मुलाकात की।;
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री नायाब सैनी से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात ये बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नवीन जिंदल ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद जिन्दल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी का आभार जताया।
नवीन जिंदल का ने कहा कि पहले भी उन्होंने ईमानदारी के साथ काम किया है अभी ईमानदारी के साथ काम करेंगे। कुरुक्षेत्र के लोगों से 30 साल पुराना रिश्ता मेरे परिवार के साथ है। वहीं कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस के नेताओं की तरफ से की जा रही बयान बाजी पर नवीन जिंदल ने कहा कि मैं नकारात्मक बयानों का जवाब नहीं देता। कांग्रेस के लोगों के इसी तरीके के नकारात्मक सोच के चलते की आज कांग्रेस का यह हाल है। नवीन जिंदल ने कहा कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है।
जिंदल ने कहा कि मैं दोबारा मैदान में उतरा हूं, भाजपा के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा करने के प्रयास करेंगे। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में भी विकास कार्य करवाए हैं। खाद्य सुरक्षा बिल जैसे कानून में बनाने में भी मेरी अहम भूमिका रही है। लेकिन कुछ लोग नकारात्मक बातें कर रहे हैं , मुझे उसे पर कुछ नहीं कहना है। कांग्रेस का आज जो हाल हुआ है, वह इन्हीं नकारात्मक लोगों और उनके बातों के चलते हुआ है।
भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कहा कि मैं सकारात्मक सोच का व्यक्ति हूं। 2047 तक देश को विकसित करने में और हरियाणा का भविष्य उज्जवल करने में काम करूंगा। कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी बनते ही लोगों के बधाई संदेश आने लगे हैं। वे सभी मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे है , मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।