'तुमको खत्म कर देंगे', समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

मैसेज में शख्स ने लिखा, ‘तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका तुम्हें भुगतान करना होगा… तुमको खत्म कर देंगे’.;

Update: 2022-08-19 07:10 GMT

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. 'अमन' नाम के एक ट्विटर हैंडल ने 14 अगस्त को समीर वानखेड़े को मैसेज किया था. मैसेज में शख्स ने लिखा, 'तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका तुम्हें भुगतान करना होगा… तुमको खत्म कर देंगे'. इसके बाद समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया और वे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. वानखेड़े का बयान गुरुवार को दर्ज किया गया था.

समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. अपनी शिकायत में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस को बताया कि जिस अकाउंट के जरिए शिकायत दी गई है उसे 14 अगस्त को ही बनाया गया था.

अमन नाम के ट्विटर अकाउंट की ओर से मिले मैसेज में उसने लिखा कि "तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा." आईआरएस अधिकारी वानखेड़े ने बताया कि उसके बाद शख्स ने लिखा, "तुमको खत्म कर देंगे."

पुलिस ने दर्ज कर लिया वानखेड़े का बयान

सोशल मीडिया से मिली धमकी के बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में संपर्क किया. पुलिस ने इस मामले में समीर वानखेड़े का बयान गुरुवार को दर्ज कर लिया था. इसके बाद अब गोरेगांव पुलिस एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. वानखेड़े ने पुलिस को बताया कि जिस ट्विटर अकाउंट से धमकी मिली है, उस अकाउंट के जीरो फॉलोअर थे और संदेह है कि इस अकाउंट को धमकी देने के लिए ही बनाया गया था.

Tags:    

Similar News