Live Update: इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू का प्रोटोकॉल तोड़ भारत के पीएम मोदी ने किया गर्मजोशी से स्वागत, मिले गले

भारत के ऐतिहासिक दौरे पर आये इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू का प्रोटोकॉल तोड़ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया

Update: 2018-01-14 08:51 GMT

भारत के ऐतिहासिक दौरे पर आये इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू का प्रोटोकॉल तोड़ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने मित्र पीएम नेतान्याहू के स्वागत के लिए प्रोटोकाल की भी चिंता नहीं की. गले मिलकर एक दोस्त से मिलकर एक नया संदेश दिया. 


- 15 साल बाद कोई इस्राइली पीएम भारत यात्रा पर आया है

- रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्राइल और भारत के बीच कई अहम समझौते होंगे.

- दोनों नेता स्मारक पर पुष्पांजलि देंगे और आगंतुक पुस्तिका में दस्तखत करे.

- तीन मूर्ति पर कांस्य की तीन मूर्तियां हैदराबाद, जोधपुर और मैसूर लैंसर का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो 15 इंपीरियल र्सिवस कैवलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे.

- ब्रिगेड ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर 1918 में हाइफा शहर पर हमला किया था और उसे जीत लिया था.

- प्रथम विश्व युद्ध में शहर की आजादी के लिए 44 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण का बलिदान दिया था.

- आज तक, 61वीं कैवलरी ब्रिगेड 23 सितंबर को स्थापना दिवस या 'हाइफा दिवस' मनाती है.

- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को सेना ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया . पीएम ने शहीद हुए सैनिकों को दी श्रधान्जली 

- प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतनयाहू पीएम मोदी के साथ तीन मूर्ति पर पहुंचे .


Full View

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू का स्वागत किया. मोदी ने उनका गले मिलकर भारत में आगमन पर उनका स्वागत कर उनकी अगवानी की. 

- इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन की यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं.

- उनके साथ 130 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी इस दौरे पर आया है. 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया.

Similar News