भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक जगदीश प्रसाद सस्पेंड

अवधि के दौरान उनका मुख्यालय नई दिल्ली में ही बना रहेगा और मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें मंजूरी लेनी होगी..

Update: 2018-02-22 03:32 GMT
नई दिल्ली : स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉक्टर जगदीश प्रसाद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश के मुताबिक, केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1965 के नियम 10 के उपनियम एक तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति ने यह आदेश जारी किया है।
अवधि के दौरान उनका मुख्यालय नई दिल्ली में ही बना रहेगा और मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें मंजूरी लेनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रसाद को उनका निलंबन आदेश नहीं सौंपा जा सका है। वे लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे हैं।

Similar News