कार्ति चिदंबरम को लेकर बायकुला जेल पहुंची CBI, इंद्राणी-पीटर के सामने होगी पूछताछ

कार्ती को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से अलग-अलग सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी

Update: 2018-03-04 07:23 GMT
नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को सीबीआई पूछताछ के लिए मुंबई लेकर पहुंच गई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कार्ती को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।
सीबीआई जांच एजेंसी के अनुसार आज कार्ती को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से अलग-अलग सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।

इससे पहले सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ कोर्ट में कहा कि उनके खिलाफ चौंकाने वाले सबूत है।
जांच एजेंसी ने बताया कि कार्ति ने विदेश दौरे के दौरान उन सभी बैंक खातों को बंद करवा दिया, जिनमें उन्हें पैसे मिले थे। बुधवार को कार्ति को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद कार्ति को एक दिन के लिए रिमांड पर भेजा था। 

पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश में कथित तौर पर गैर-वाजिब मंजूरी देने का आरोप लगा था।

Similar News