जम्मू कश्मीर में हालात जिद्दी महिला मुफ़्ती महबूबा के कारण बिगड़े : बीजेपी विधायक लाल सिंह

Update: 2018-05-24 02:39 GMT

जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ते नजर आ रहे है. कई ग्रामीण यह कहते भी नजर आ रहे है कि यह हालात तो अब 1971 से भी बदतर नजर होते जा रहे है. पाकिस्तान की रुक रुक हो रही फायरिंग में अब सात ग्रामीणों की जान जा चुकी है तो कई लोग गंभीर घायल है. पकिस्तान लगातार मोर्टार से गोले दागे जा रहा है. इस घटना से नाराज बीजेपी विधायक लाल सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती पर जमकर हमला बोला है. 



विधायक लाल सिंह ने कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि नियमित रूप से पाकिस्तान की और से गोलीबारी चल रही है. जब उन्होंने रमजान के दौरान गोलीबारी नहीं करने बात की तो लगा सरकार के अच्छे इरादे थे. लेकिन इस औरत (मुफ़्ती महबूबा) की वजह से पुरे प्रदेश में हालत बदतर हो गये है. 


बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के कहने पर रमजान के महीने में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन पर रोक लगाई थी. इससे हालत रोज बिगड़ते नजर आ रहे है. 

Similar News