मध्यप्रदेश कैडर के IAS अधिकारी ओपी रावत होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त

Update: 2018-01-04 02:45 GMT

मध्यप्रदेश कैडर के 1977 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओपी रावत को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. ओ पी रावत अब देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. रावत 23 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ओपी रावत इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.


मध्यप्रदेश कैडर से इस पद पर पहुंचने वाले ओपी रावत पहले अधिकारी होंगे. उनका कार्यकाल 11 महीने का होगा. उनका रिटायरमेंट इसी साल दिसंबर के महीने में होगा. उनके कार्यकाल में पूर्वोत्तर के कई राज्यों के साथ साथ राजस्थान , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक राज्य में चुनाव होंगे. 


मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण, वाणिज्यिक कर और आबकारी विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके ओपी रावत 2013 में सेवानिवृत्त हो गए थे. उन्हें सरकार ने अगस्त 2015 में चुनाव आयोग में आयुक्त पद से नियुक्त किया था.

Similar News