Nawab Malik Hospitalised: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बिगड़ी तबियत, सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Nawab Malik Hospitalised: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शरद गुट के नेता नवाब मलिक की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे कुर्ला के कीर्तिकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू है;

Update: 2024-03-30 10:27 GMT

Nawab Malik Hospitalised: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शरद गुट के नेता नवाब मलिक की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे कुर्ला के कीर्तिकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू है. अस्पताल में एडमिट करने की खबर को उनकी बेटी ने पुष्टि की है. बता दें कि मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट से मेडिकल के आधार पर अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. मौजूद समय में नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद पवार) पार्टी में बनें हुए हैं.

हालांकि नवाब मलिक को अजित पवार एनसीपी में शामिल करना चाहते थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नवाब मलिक के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट में शामिल होने पर कड़ी आपत्ति जताई. भाजपा के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार को एक पत्र लिखकर नवाब मलिक के शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी (एपी) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में प्रवेश पर आपत्ति जताई. जिसके चलते नवाब मलिक अजित गुट में शामिल नहीं हो सके.

Tags:    

Similar News