Noida Latest News: नोएडा की सोसायटी में बच्चे ने Puppy को बेसमेंट में फेंका, बेजुबान की दर्दनाक मौत

Noida Latest News: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि सोसाइटी के गार्डेन में खेल रहे पपी को बच्चा गोद में उठाकर बेसमेंट पार्किंग में फेंक देता है. पपी के नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.;

Update: 2024-02-03 07:32 GMT

Noida Latest News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले का का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में छोटे बच्चे ने पपी को गोद में उठाकर पार्किंग की बेसमेंट में फेंक दिया. इससे पपी की दर्दनाक मौत हो गई. तभी इस घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. पपी के इस तरह मौत की घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है. यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी 14th एवेन्यू की है.

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि करीब दस साल का बच्चा सोसाइटी के गार्डेन में खेल रहे पपी को गोद में उठा कर ले जा रहा है. इसके बाद वह गार्डेन से ही पपी को पार्किंग के बेसमेंट में फेंक देता है. जिस दौरान वह पपी को बेसमेंट की पार्किंग में नीचे फेंकता है. तब गार्डेन में और भी लोग वहां पर वॉक कर रहे होते हैं. किसी ने बच्चे को इस तरह पपी को फेंके जाने से नहीं रोका. पपी के नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.

बच्चे की मानसिक स्थित ठीक नहीं!

इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है. बच्चे के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है आसपास टहल रहे लोगों को ऐसा करने से रोका जाना चाहिए था. बताया जा रहा है कि जिस बच्चे ने पपी को नीचे फेंका है. उसकी मानसिक स्थित सही नहीं है. हालांकि, अभी बच्चे के माता-पिता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Tags:    

Similar News